घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 11 केवी बिजली तार टूटने से 3 हाथियों की मौत

रायगढ़ :  रायगढ़ में शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक शावक समेत 3 हाथियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घरघोड़ा रेंज के चुहकीमार के जंगल में 11 केवी करंट लगने से यह हादसा हुआ है।

डीएफओ स्टाइलों मंडावी ने घटना की पुष्टि की है। डीएफओ समेत वनकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

दरअसल, जिले में हाथियों की संख्या 158 तक पहुंच चुकी है। रायगढ़ वन मंडल में यह संख्या बढ़कर 78 तक हो चुकी है। वहीं, धरमजयगढ़ वन मंडल में 80 हाथियों की मौजूदगी है। ऐसे में रात होते ही हाथी जंगल से निकलकर किसानों के खेतो तक पहुंच रहे हैं।

गुरुवार रात भी हाथियों के अलग-अलग दल ने 26 किसानों की फसल को रौंद डाला। रात के समय चिंघाड़ते हुए हाथी जब गांव के करीब पहुंचते हैं, तो ग्रामीण हल्ला करना शुरू कर देते हैं। इससे हाथी बस्ती के भीतर तो नहीं पहुंच रहे, पर खेतों में उतरकर जमकर नुकसान कर रहे हैं। हाथियों ने कया गांव में फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *