Akshay Kumar के साथ इस हॉरर फिल्म में नजर आएंगी Alia Bhatt इस प्रोजेक्ट में कर सकते हैं काम

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच एक खबर सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ सकती है. दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और डायरेक्टर प्रियदर्शन 14 साल बाद एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों ने ‘खट्टा मीठा’ में साथ काम किया था.

फिल्म निर्माता के मुताबिक, यह एक हॉरर-कॉमेडी फंतासी फिल्म हो सकती है. हालांकि, फिल्म डायरेक्टर अपने प्रोजेक्ट के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए फिलहाल आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कियारा आडवाणी और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का नाम सामने आ रहा है. इससे पहले कियारा और अक्षय साउथ फिल्म-निर्देशक राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी’ में नजर आ चुके हैं. फिलहाल प्रियदर्शन की ओर से किसी नाम की पुष्टि नहीं की गई है

तीन अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया
मेकर्स ने तीनों एक्ट्रेस को अप्रोच किया है. वहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट, डेट्स और फीस पर उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर इन तीनों में से एक का चयन किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों एक्ट्रेस में से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस रोल के लिए परफेक्ट लग रही हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय और प्रियदर्शन एक्ट्रेस आलिया भट्ट के काम से काफी प्रभावित हैं. अलग-अलग किरदारों को खूबसूरती से निभाने वाली आलिया इस प्रोजेक्ट के लिए परफेक्ट हैं

आलिया-अक्षय का वर्क फ्रंट :-
वहीं, अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लगातार कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, आने वाले समय में वह ‘वेलकम टू जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ‘जिगरा’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी और दोनों के फैंस उनकी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *