सक्तीः छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में हुए महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अनुपमा जलतारे के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी। अनुपमा को अब बिलासपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। जल्द की सक्ती पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार CHO अनुपमा जलतारे सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है। वह अपने भाई के साथ गुरुवार को सक्ती आए हुए थे। थाने के सामने अनुपमा फल लेने रुक हुई थी। दावा किया गया था कि इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसे अगवा कर ले गए। इतना ही नहीं थोड़ी देर के बाद उसके भाई को फोन आया कि 15 लाख रुपए फिरौती के लिए फोन किया गया। अब इस मामले को लेकर खुलासा हुआ है कि CHO ने अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा सक्ती पुलिस करेगी।
बता दें कि कुछ दिनों से लगातार खुद के अपहरण की साजिश रचने की खबरें आ रही है। इस तरह के मामले में या तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आता है या फिर पैसे के लेन-देन की। अब सक्ती में हुई घटना को लेकर पुलिस के खुलासे के बाद पता चलेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है।