बारबाडोस में मचेगा धमाल, आज दुनिया को मिलेगा टी20 क्रिकेट का बादशाह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जाएगा। इसमें आमने-सामने होंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें। एक तरफ भारतीय टीम अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने पर नजरें जमाए होगी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रचने का मौका जाया नहीं होने देना चाहेगी।

दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला गंवाए बिना फाइनल तक पहुंची हैं। अब खिताब जीत कर वह अपने इस सफर को यादगार बनाना चाहेंगी। हालांकि महामुकाबले में निगाहें मौसम पर भी रहेंगी। वहीं, भारतीय टीम के प्रशंसक दुआ कर रहे होंगे कि इस मैच में विराट कोहली का बल्ला बोले।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कोई टीम टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे चैंपियन नहीं बनी है। मगर इस बार दोनों टीमें इंडिया और साउथ अफ्रीका अपराजित रहकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में वर्ल्ड कप फाइनल में इतिहास रचा जाना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *