चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 4 लोगों की मौत

गोंडा :  उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे की खबर है। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कोच पटरी से उतर गए हैं। हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर है। करीब 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं। बचाव और राहत की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।

हादसे पर रेलवे का बयान

रेलवे की ओर इस हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (159904) हादसे का शिकार हो गई। दोपहर दो बजे यह ट्रेन गोंडा से रवाना हुई थी। करीब 27 किमी की दूरी तय करने के बाद झिलाही स्टेशन से 4 किमी आगे यह ट्रेन पटरी से उतर गई। चार से पांच कोच डिरेल हुए हैं।

गोंडा शहर से 20 किमी दूर झिलाही के पास हादसा

बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। दुर्घनाग्रस्त डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकाला जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय स्तर पर लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984
फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
मरियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960

गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
0361-2731621
0361-2731622
0361-2731623

मुख्यमंत्री योगी आदि जी ने गोंडा में हुए ट्रेन हादसे ( डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ) पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज के भी निर्देश दिए। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद मुंबई में मौजूद हैं और रेल हादसे से जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं रेल भवन के वॉर रूम में रेलवे के सीनियर अधिकारी रेलवे बोर्ड के सीईओ के साथ बैठ कर घटनास्थल की जानकारी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *