ओंकार शर्मा, गरियाबंद : राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के तत्वावधान में नवनिर्वाचित आदिवासी कांग्रेस के सांसदों का एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर से नवनिर्वाचित आदिवासी कांग्रेस के सांसद पहुंचे हुए थे। जहां सभी नवनिर्वाचित आदिवासी कांग्रेस के सांसदों का सम्मान किया गया। जहां आदिवासियों की विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं पर गहन चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव भी दिल्ली पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सभी नवनिर्वाचित आदिवासी कांग्रेस के सांसदों से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी सांसदों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।