न्यू विष्टा सीमेंट रिसदा मे हादसा श्रमिक की मौत इंटक यूनियन ने दिलाया 41 लाख मुवावजा

न्यू विष्टा सीमेंट रिसदा मे हादसा श्रमिक की मौत इंटक यूनियन ने दिलाया 41 लाख मुवावजा

बलौदाबाजार :- जिला मुख्यालय से महज 5 किलो मीटर की दूरी पर संचालित न्यु विष्टा सीमेंट संयंत्र रिसदा मे रक्षा बंधन कि रात 10.30 बजे हादसे मे एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित होकर इंटक यूनियन के नेतृत्व मे मजदूरों ने संयंत्र के मुख्य द्वार पर प्रबंधन की लापरवाही व मुवावजे की मांग को लेकर 14 घंटा हड़ताल जारी रहा। इसी बीच संयंत्र प्रबंधन ने इंटक यूनियन की मौजूदगी मे परिजनों के साथ लिखित समझौता कर लिया।
बता दे बलौदाबाजार भाटापारा देश भर मे सीमेंट उत्पादन को लेकर मुख्य भूमिका निभाता है जिसके कारण जिले को छत्तीसगढ़ प्रदेश का सीमेंट हब के रूप मे जाना जाता है।परन्तु जिले मे संयंत्रो कि लापरवाही से मजदुर का अंग भंग या मृत्यु होना यह जिले मे नई बात नही है। सीमेंट संयंत्रो मे आये दिन हो रहे हादसे मजदुर वर्ग के लिए बेहद चिंताजनक है।

न्यू विष्टा सीमेंट संयंत्र रिसदा मे काम के दौरान सोनाडीह निवासी पोषण यादव उम्र 26 वर्ष ठेकेदार होरीलाल वर्मा के अधीन काम कर रहा था इंटक यूनियन के श्रमिक सदस्यों ने बताया कि वह सीमेंट संयंत्र के सायकलोन मे स्काफफोल्डिंग का काम कर रहा था काम के दौरान लगभग दो टन वजनी मटेरियल युवक के ऊपर गिर गया।मजदुर साथी व कंपनी प्रबंधक के द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते हि इंटक यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने काम बंद कर प्रबंधन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए आंदोलन करने लगे।
भारी बवाल के बीच 41 लाख रुपये मे हुआ समझौता
घंटो बात चीत के बाद इंटक यूनियन व प्रसासन की उपस्थिति मे परिजन व कंपनी प्रबन्धक के बीच लिखित मे समझौता हुआ है जिसमे दाह संस्कार के लिए 1 लाख रुपये नगद तत्काल और एक सप्ताह के भीतर हि 40 लाख रुपये चेक के माध्यम से परिजन के खाते मे भुगतान किया जायेगा। इसके साथ हि मृतक के भाई ईश्वर यादव को सोनाडीह माइन्स मे रोजगार दिया जाएगा मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी को कर्मचारी भविष्य निधि तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम से प्राप्त सुविधा दिलाया जायेगा। इस समय इंटक यूनियन के दिलीप कुमार वर्मा ,थानवार वर्मा,चितेंद्र वर्मा ,राघेश्याम भतपहरे ,कैलाश वर्मा ,चंद्रशेखर कुर्रे,जगमोहन सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *