ओंकार शर्मा , गरियाबंद : ग्राम सालेभाटा ,थाना मैनपुर निवासी भुनेश्वर नेगी का शव पास के जंगल में एक महुआ पेड़ में लटका हुआ मिला था ।जो की उनके गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज होने के 8 दिन पश्चात , सड़ी-गली हालत मे मिला हुआ था।जिससे पुलिस के द्वारा पता साजी करने के बाद हत्या का पता चला।
घटनास्थल पर कई संदिग्ध सबूत मिलने के बाद और गवाहों के आधार पर गांव के ही सोनसाय नेताम , बालचंद नेताम , ताराचंद नेताम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
इस सनसनी खेज हत्या को , आरोपियों के द्वारा आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था।
पुलिस के तहकीकात और घटना में मिले सबूत के आधार पर हत्या का शक जताते हुए , पुलिस ने हत्या के एंगल से अपना छानबीन किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के द्वारा घटनाक्रम को बताते हुए कहा कि , घटना के दिन , रात मैं भोजी भात मांगने के इरादे से , पीड़ित के घर गए और भोजीभात , न देने पर उस से हातापाई करने लगे ।
आरोपियों के द्वारा उसको घर से बाहर लाकर , एक पेड़ में बांधेने के बाद , बारी बारी से डंडा से पिटे।उसके बाद भी मन नहीं भरा तो , पीड़ित को पैदल चलाते हुए जंगल में ले गए , और हाथ में बंधा हुआ रस्सी से ही , उसे फांसी पर टांग दिया ।
पीड़ित के मोबाइल को भी एक कुएं में फेंक कर नष्ट करना आरोपियों के द्वारा स्वीकारा गया।