डिंडोरी:- सोमवार को पड़ोसी जिला मंडला में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि डिंडोरी जिले में एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर पर ही फिलिस्तीन जैसा दिखने वाला झंडा लगा लिया। जिसकी लिखित शिकायत के बाद मुस्लिम परिवार के मुखिया पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
मामला जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर का है। जहां यादव टोला में रहने वाला मेहरूदीन पिता गुलाम मोहम्मद ने अपने घर पर फिलिस्तीन जैसे दिखने वाला झंडा लगाए हुए था। जिसका वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। समनापुर पुलिस ने मेहरूदिन के खिलाफ 197(2),351(2),बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं मेहरूदीन की समनापुर पुलिस पतासाजी कर रही है।