घुघुवा :- पाटन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम घुघुवा(क) में अलग-अलग पंडालों में भगवान गणेश जी की मूर्ति का ग्रामीण युवाओं एवं ग्रामवासियों द्वारा स्थापना किया गया था, गणपति स्थापना कर बड़े ही उत्साहपूर्वक ग्रामीणों ने पुरे विधिविधान से देवों के देव, गणपति महराज की पूजा अर्चना की जिसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ I उक्त आयोजन के अन्त में पहले बार एकसाथ ग्राम के सभी गणेश पंडालों द्वारा भव्य गणपति विसर्जन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें पुरे ग्रामवासी बड़े ही आनंद के साथ उपस्थित रहे साथ ही क्षेत्र के भाजपा नेता जनसेवक इंजिनियर प्रणव शर्मा जी की पावन उपस्थिति रही, उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रणव शर्मा जी ने आयोजकगण एवं ग्रामवासियों को बधाई दीI इसमें प्रमुख रूप से प्रियांशु, विद्यासागर, विमल किशोर, झम्मन, दुष्यंत, प्रशांत निषाद, चूड़ामणि यादव, गोविन्द, केवल, चेतन, गोपेश, प्रमोद, अविनाश, सोहन एवं अन्य आयोजकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहेI