पेंड्रा : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से लगातार सड़क हादसों की खबर निकलकर सामने आती है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं और कई लोग घायल हो जाते हैं और उन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क हादसों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा में अमरकंटक गौरेला रोड पर हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है तो वहीं मृत युवक के शव को पंचनामे के बाद गौरेला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौरेला पुलिस पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।