ओंकार शर्मा, गरियाबंद छुरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जून खड़गे के सहमति एवं वेणु गोपाल की अनुमति व राहुल गांधी के निर्देश पर आल इंडिया किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंग खैरा एवं राष्ट्रीय प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने हरियाणा लोकसभा एवं विधानसभा में पर्यवेक्षकों की नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में अभिषेक मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव किसान कांग्रेस को कुरुक्षेत्र लोकसभा का पर्यवेक्षक बनाया गया है
जिसके अंतर्गत किसान न्याय यात्रा 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हरियाणा के 90 विधानसभा में चलेगी। वहीं 9 विधानसभा एवं लोकसभा में प्रमुख रूप से 15 किलोमीटर चलेगी जिसमें कुरूक्षेत्र के दो विधानसभा में राहुल गांधी दो दिन उपस्थित रहेंगे।
वहीं किसान आंदोलन में शहीद किसान परिवारों को शहीद का दर्जा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, किसान आंदोलन में शामिल लोगों को एक पेंशन की योजना अगर कांग्रेस सरकार हरियाणा में बनेगी तो देने की घोषणा भी की जाएगी।
अभिषेक मिश्रा मुलरुप से गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र सारागांव के निवासी हैं और एक गांव से निकलकर यहां तक पहुंचने पर उनके ग्राम वासियों के क्षेत्र वासियों एवं किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।