सड्डू ईरानी डेरा के सामने लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त किया गया

रायपुर : – रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार आज नगर निगम जोन 9 नगर निवेष विभाग की टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व एवं एसडीएम के मार्गदर्षन में नगर निगम जोन 9 के सड्डू ईरानी डेरा बीएसयूपी आवासीय परिसर के सामने लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध कब्जो से मुक्त करवाने संबंधित क्षेत्र के पटवारी सहित जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता के.के. शर्मा, सहायक अभियंता अंषुल शर्मा, उपअभियंता अबरार खान, कुंदन साहू की उपस्थिति में श्रमिकों एवं थ्रीडी की सहायता से अवैध कब्जो को पूरी तरह हटाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की गई।

 

सड्डू ईरानी डेरा के सामने लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त किया गया

About 2 acres of government land in front of Saddu Irani Dera was freed from illegal encroachments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *