चेन्नई में एयर शो के बाद बेकाबू हुई भीड़, कोई दबा तो किसी का घुट गया दम, अब तक 5 की मौत, कई की हालत गंभीर

चेन्नई में इंडियन एयरफोर्स की 92वीं एनिवर्सरी के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया है। हे इंडियन एयफोर्स के एयर शो  में दम घुटने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 200 लोग अस्पताल में भर्ती है। एयरफोर्स के एयर शो को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग फंस गए। माना जा रहा है कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

एयर शो देखने के लिए इतनी ज्यादा भीड़ पहुंच गई थी कि मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम भी हो गया था और वाहन एक ही स्थान पर काफी समय तक खड़े रहे। ट्रैफिक जाम की वजह से एयर शो देखकर वापस लौट रहे लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एयर शो में शामिल हुए थे 16 लाख लोग

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर शो देखने के लिए सुबह 11 बजे से पहले ही लोग मरीना बीच पर इकट्ठे हो गए थे। कई लोग तेज धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लेते देखे गए। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से आयोजित इस एयर शो में करीब 16 लाख लोग शामिल हुए। यह सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। हालांकि, हजारों लोग सुबह 8 बजे ही कड़ी धूप में अच्छी जगह पाने के लिए इकट्ठे हो गए थे।

पानी को भी तरसे लोग

कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कई बुजुर्ग लोग गर्मी के कारण बेहोश हो गए। भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए, आस-पास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया। जैसे ही शो खत्म हुआ भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर निकलने का प्रयास किया, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। धूप और भीड़भाड़ से थके हुए कई लोगों की मदद के लिए आसपास के लोग आए और जरूरतमंदों को पीने का पानी दिया।

डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद पहुंचाया गया था अस्पताल
सूत्रों के मुताबिक, एयर शो देखने पहुंचे लोगों में से जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें शुरू में डिहाइड्रेशन की शिकायत मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

राफेल ने भी दिखाया अपना युद्धकौशल

एयर शो में राफेल समेत भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने अपना रणकौशल दिखाया। लड़ाकू विमानों ने मरीना के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों को अपनी ताकत का आभास कराया। माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी होने की वजह से भारी संख्या में लोग एयर शो देखने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *