रायपुर :- अग्रवाल युवती मंडल ने मानसून को देखते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में पौधारोपण करने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में आज सबसे पहले पुरानी बस्ती मोहल्ला समिति की युवती मंडल ने पौधारोपण किया.
संस्था की सदस्यों ने वात्सल्य इंग्लिश मीडियम स्कूल में युवती मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल और अध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल की उपस्थिति में 40 पौधे लगाए और उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली. इसमें छायादार, फलदार और एवम फूलदार पौधों का रोपण किया गया.
संस्था की सदस्यों ने वात्सल्य इंग्लिश मीडियम स्कूल में युवती मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल और अध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल की उपस्थिति में 40 पौधे लगाए और उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली. इसमें छायादार, फलदार और एवम फूलदार पौधों का रोपण किया गया.
छाछ वितरण में युवती मंडल की अध्यक्ष शिवांगी, महामंत्री स्वाति, रेशमा, प्रीति, श्रद्धा, खुशबु, कंचन, महक, तृप्ती, रिया, आकांक्षा का सराहनीय योगदान रहा.
अग्रवाल युवती मंडल ने मानसून को देखते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में पौधारोपण करने की जिम्मेदारी ली
Aggarwal Yuvati Mandal took the responsibility of planting saplings in different parts of the city in view of the monsoon