अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि, दो दिनों में आपको यहां पर ऑटो-टैक्सी की सुविधा नहीं मिलने वाली है। यहां चलने वाली हड़ताल आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में अगर आप आज और कल इन दो दिनों में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे फिलहाल कैंसिल कर दें। दरअसल, ऑटो टैक्सी चालक संगठनों ने यहां 2 दिन स्ट्राइक का ऐलान किया है। वहीं आज और कल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में ऑटो और टैक्सी नहीं चलेंगे। दिल्ली एनसीआर में लगभग 4 लाख ऑटो और टैक्सी के पहिए थमे रहेंगे। रोजाना दिल्ली की सड़कों पर लाखों यात्री ऑटो और टैक्सी के जरिए सफर करते हैं। हड़ताल के कारण ऐप आधारित कैब सेवा भी बाधित रहेगी।
दरअसल, टैक्सी ड्राइवर ऐप आधारित कैब सर्विस के परिचालन से नाराज हैं. इनका आरोप है की सरकार की शह पर ऐप आधारित कैब, ऑटो और टू वीलर्स नियमों का उल्लंघन करते हुए परिचालन कर रहे हैं. कई इलाकों में अवैध ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं, इससे वैध रूप से ऑटो या टैक्सी चलाने वालों की कमाई कम हो रही है. यही कारण है कि चक्का-जाम का आह्वान किया गया है।
वहीं दो दिनों तक ऑटो- टैक्सी की सुविधा नहीं मिलने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस मामले में ऑटो-टैक्सी चालकों का कहना है कि,इसमें सरकार भी शामिल है और हम इस खेल को खत्म करना चाहते हैं। हमारा (ऑटो और टैक्सी चालकों) का रोजगार छिन रहा है। हम इसका समाधान चाहते हैं। उन्होंने ऐप कंपनियों पर आरोप लगाया कि वे चालकों से मोटा कमीशन वसूलती हैं।