स्टेट बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका, फिर बढ़ गई लोन की EMI, MCLR दरों में की इतनी बढ़ोतरी

नई दिल्ली:  क्या आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और भविष्य में किसी तरह के लोन लोने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, SBI ने चुनिंदा अवधियों पर अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफे का ऐलान किया है। नई दरें आज यानी 15 जुलाई से लागू हो गई हैं। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 से 10 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया है। इस फैसले के बाद ऑटो या होम लोन की EMI बढ़ पड़ेगा।

SBI की नई लोन दरें (SBI Loan Interest Rates)

नई दरें बढ़ने के बाद 1 साल का MCLR 8.85% हो गया है। वहीं, 2 साल की अवधि के लिए 8.95% और 3 साल की अवधि के लिए MCRL 9.0% है। इसके साथ ही एक दिन के लिए MCLR 8.10% है। 1 महीने के लिए 8.35%, 3 महीने के लिए 8.40% और 6 महीने की अवधि के लिए लेंडिंग रेट्स 8.75% हैं।

EMI पर पड़ेगा असर

स्टेट बैंक द्वारा MCLR दरों में बढ़ोतरी करने से EMI बढ़ जाएगी, क्योंकि होम और ऑटो लोन MCLR दरों से जुड़े रहते हैं। रिजर्व बैंक यानी RBI की जून पॉलिसी 7 जून को खत्म हुई, जिसमें दरों को स्थिर रखा गया. इस लिहाज से रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है। वहीं, कुछ चुनिंदा बैंकों ने MCLR में इजाफा किया है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और केनरा बैंक के नाम भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *