बुलन्दशहर : आजकल सोशल मीडिया पर फेक खबरे और सियासी विरोध में विपरीत विचारधारा वाले राजनेताओं को भला-बुरा कहने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को असुर बताते हुए तीनों को धर्म विरोधी दिखाया है। हालांकि अब उस व्यक्ति के खिलाफ FIR का दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर देवेंद्र गोयल नाम के शख्स ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें पीएम मोदी यज्ञ करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और टीएससी प्रमुख ममता बनर्जी असुर की वेशभूषा में आसमान में उड़ते नजर आ रहे हैं। इस में शख्स ने कैप्शन में लिखा है-“जब-जब धर्म की स्थापना होती है, तब-तब असुरों को परेशनी होती है।
इस अभद्र टिप्पणी के बाद इस पोस्ट से समाजवादी समर्थकों में भारी उबाल देखने को मिला है। समाजवादी युवजन सभा की ओर से आरोपी के खिलाफ एसएसपी को तहरीर दी गई, जिसके बाद सएसपी ने आरोपी के खिलाफ FIR का आदेश दिया है।