छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET 2024) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अगर आप भी ये परीक्षा देने जा रहे हैं तो ऑनलाइन माध्यम से CG व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 21 जुलाई 2024 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रजिस्टर्ड मोबाइल से भी डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
सीजी सेट 2024 (CGSET 2024) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। सीजी व्यापम की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड नंबर पर एडमिट कार्ड से संबंधित एक लिंक भेजा गया है। इस लिंक पर क्लिक करके भी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें सीजी सेट 2024 का एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CG व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर “छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET-2024) के प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।