छत्तीसगढ़ : बार-बार दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, तो युवक ने अपनी मां से कराया गर्भपात, दोनो मां-बेटे गिरफ्तार

जशपुर:जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद युवक ने अपनी मां के सहयोग से गर्भपात करायाा था। इसी आरोप में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है।

गर्भवती होने पर अपनी मां के सहयोग से गर्भपात करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार किया है । आरोपी सुमित डनसेना ने बीते वर्ष मार्च 2023 से नाबालिग के साथ शादी का झांसा देते हुए लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते आया था। आरोपी ने नाबालिग को झांसा देते हुए उसके साथ कई बार अनाचार किया। जिससे नाबालिग गर्भवती होने के बाद इस बात की जानकारी सुमित डनसेना को दी ।

जिसके बाद नाबालिग गर्भवती है इस बात की जानकारी सुमित डनसेना ने अपनी मां सरोजिनी डनसेना को दी। जिसके बाद सुमित की मां के कहने पर नाबालिग को घर बुलाया गया एवं सुमित की मां ने गर्भपात की दवाई लाने के लिए सुमित को भेज दिया । सुमित द्वारा दवाई लेकर आने पर उसकी मां ने जबरदस्ती नाबालिक को गर्भपात की दवाई खिला दी। जिससे नाबालिक का गर्भपात हो गया । नाबालिग के साथ इस तरह गर्भपात कराने के बाद दोनों मां एवं बेटा गांव से फरार हो गए थे।

इसके बाद नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी । वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुमित डनसेना एवं सरोजिनी डनसेना की खोज बीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि सुमित अपने बड़े भाई के ससुराल उड़ीसा के सुंदरगढ़ टांगर जोर में छिपा बैठा है । इस सूचना पर पुलिस टीम ने उड़ीसा में आरोपी के ठिकाने पर दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई। जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपराध को स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *