साइबर ठगी से बचने जिला प्रशासन की अनूठी पहल, डिजिटल बस के माध्यम से ग्रामीणों को देंगे कंप्यूटर की जानकारी

सूरजपुर:  सूरजपुर जिले के ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी और साइबर ठगी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। सूरजपुर जिला प्रदेश का पहला जिला बन गया है जो गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी देगा साथ ही साइबर ठगी से बचने के लिए उपाय बताएगा। दरअसल सूरजपुर जिला प्रशासन और एनआईआई टी फाऊंडेशन ने डिजिटल बस की शुरुआत की है, जो अगले 6 महीने तक जिले के सभी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी और साइबर ठगी से बचने के उपाय बताएंगे। यह डिजिटल बस सोलर पैनल व हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस है।

बता दें कि इस डिजिटल बस में कुल 20 कंप्यूटर सिस्टम लगे हैं, जिसके माध्यम से एक ही समय में 20 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए डिजिटल बस में कंप्यूटर सिस्टम के साथ-साथ एलईडी टीवी, डिजिटल बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्बाध संचालन के लिए जनरेटर व सोलर पैनल भी स्थापित है। इसके साथ ही बस का प्रशिक्षण कक्ष वातानुकूलित है।

बस में एक एलईडी टीवी बाहर की ओर लगा है, जिसका उपयोग सामूहिक साक्षरता कार्यक्रम के लिए किया जायेगा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस बस में प्रशिक्षण लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह सूरजपुर जिले की एक अच्छी पहल मानी जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पहल का आम ग्रामीण और छात्रों को कितना लाभ मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *