नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर 02 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर 

दंतेवाड़ा :-  नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर नक्सलियों के सरेंडर का सिलसिला जारी है. मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लेकर 02 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. मलांगेर एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 24 के सदस्य कुरामी कोसा पोरदेम ने थाना गादीरास जिला सुकमा में आत्मसमर्पण किया है.28 सितंबर को कुरामी कोसा ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के सामने डीआरजी दफ्तर दंतेवाड़ा में हथियार डाले हैं। आपको बता दें कि बस्तर में अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत 198 इनामी सहित कुल 873 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.इन सभी नक्सलियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

”आत्मसमर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रूपए की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन से मिलने वाली अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. समाज में पुनर्वासित करने के प्रोत्साहन आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुए व्यवसायिक प्रशिक्षण और आवास की सुविधाएं भी दी जाएंगी.”-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *