नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप से शपथ ली। नरेंद्र मोदी के साथ 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। पीएम मोदी की कैबिनेट में 33 नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें से 11 गैर भाजपाई भी हैं। शपथ लेने के बाद ही पीएम मोदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी ने आज शाम को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इससे पहले मंत्रियों के पोर्टफोलियो का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो इस बार पीएम मोदी विकसित भारत मिशन और मोदी की गारंटी को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को उनके विभाग देंगे। वहीं सभी की नजर सीसीएस के मंत्रियों पर हैं यानी मोदी सरकार में टॉप फोर कौन मंत्री होगा।