रक्षाबंधन पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी ​जबरदस्त गिरावट! जाने ताजा रेट

नई दिल्ली:इसी महीने 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और इस रक्षाबंधन से पहले सर्राफा बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है। वहीं लगातार आभूषणों के दामों में गिरावट आ रही है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर सोना चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज मंगलवार को सोने चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिला है। बाजारों में सोने के दामों में 152 की गिरावट आई है और चांदी के 516 रुपए सस्ता हुआ है। आइए जानते हैं आज क्या है गहनों के दाम।

आपको बता दें कि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए सोने चांदी के दामों में बड़ा बदलाव हुआ है। आज सोने के दाम 70586 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं बात करें चांदी की तो चांदी 516 रुपए सस्ता होकर 81300 पर ट्रेड कर रही है।

इस रेट पर बंद हुआ था सोना

इससे पहले 9 अगस्त को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला गोल्ड 70738 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, जबकि 5 दिसम्बर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 45 रूपये गिरकर 71178 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था.

चांदी मे गिरावट

चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। MCX पर 5 सितंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 452 रूपये कमजोर होकर 81162 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है,जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 83580 रुपये प्रति किलो के भाव पर व्यापार कर रही है। इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 86187 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *