पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुघुवा(क) में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर सुशासन दिवस एवं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता युवा समाजसेवी इंजिनियर प्रणव शर्मा द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित करके उनके प्रति अपनी श्रद्धा सुमन प्रकट किया गया साथ ही अपने उदबोधन में विष्णू की पाती का विशेष उल्लेख किया गया, उक्त कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत में प्रस्तावित गली सीमेंटीकरण का भूमिपूजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच लोकेश्वर साहू, थानेश्वर प्रसाद साहू, प्रशांत शर्मा, नरेश निषाद, गिरधारी साहू, लीलागर शर्मा, शिवकुमार भारती, रवि साहू, विद्यासागर निषाद, विमल किशोर साहू एवं समस्त पंचगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।