एक मां-बाप के लिए उसकी संतान ही उनका सबसे बड़ा खजाना होता है। अपने बच्चे की देखभाल करना, उसकी सुरक्षा करना माता-पिता की जिम्मेदारी है। लेकिन क्या होगा जब एक मां अपने ही बच्चे की जान की दुश्मन बन जाए ! एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक चार साल की बच्चों की दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर मौत की नींद सुला दी गई। इस घटना को जिसने भी सूना वह दंग रह गया।
दरअसल, अमेरिका के ओहियो सिटी में ऐसा ही खौफनाक कांड सामने आया है। चार साल की मासूम बच्ची को दूध की बोतल में कोल्ड ड्रिंक पिला-पिलाकर उसके मां-बाप ने मौत की नींद सुला दिया। घटना 2022 की है, जब बच्ची के मां-बाप की वजह से बच्ची कुपोषण और उचित चिकित्सा देखभाल न मिल पाने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि चार साल की मासूम बच्ची कारमीटीडायबिटीज से भी पीड़ित थी। वहीं जांच में डॉक्टरों ने बताया कि अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक शरीर में चले जाने से उसका शुगर लेवल काफी बढ़ गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर कार्रवाई की थी। कोर्ट ने बेटी की हत्या के जुर्म में उसकी मां को 14 साल जेल की सुनाई है जबकि, उसके पिता पर फैसला 11 जून को आने वाला है। वह भी गैर इरादतन हत्या में दोषी करार हो चुका है।