श्रावन या सावन हिंदू धर्म के पवित्र माह में एक है, जोकि मां पार्वती और शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है. वैसे तो सावन का पूरा महीना ही पूजा-पाठ और व्रत के लिए शुभ होता है. लेकिन सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार की खास विशेषता होती है.
सावन का महीना भगवान शिव को भी बहुत प्रिय है. इसलिए इस माह शिवभक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति से भगवान का पूजन करते हैं और व्रत रखते हैं. सावन के दौरान शिवालयों और शिव मंदिरों में भक्तों का अंबार लगा होता है.
सावन 2024 कब से शुरू (Sawan 2024 Starr Date)
पंचांग के अनुसार आषाढ़ (Ashadha 2024) माह खत्म होते ही सावन की प्रतिपदा तिथि से सावन महीने की शुरुआत हो जाती है. जोकि अंग्रेजी कैंलेडर का जुलाई या अगस्त का महीना होता है. इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू होगा और 19 अगस्त 2024 को समाप्त हो जाएगा. सावन के अंतिम दिन ही रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का भी त्योहार मनाया जाता है.
- सावन प्रतिपदा तिथि की शुरुआत: 21 जुलाई दोपहर 03 बजकर 47 मिनट से
- सावन प्रतिपदा तिथि समाप्त: 22 जुलाई दोपहर 01 बजकर 11 मिनट तक.
दुर्लभ संयोग मे सावन की शुरुआत (Sawan 2024 Shubh Yog)
वैसे तो सावन का महीना बहुत विशेष है. लेकिन खास बात यह है कि इस वर्ष सावन की शुरुआत कई दुर्लभ संयोग में हो रही है. क्योंकि सावन का महीना सोमवार के दिन से होगा, जोकि शिवजी का प्रिय वार भी है. इसके साथ ही सावन की समाप्ति भी सोमवार के दिन ही होगी. वहीं सावन के पहले दिन दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण होगा. इन शुभ योगों (Shubh Yog 2024) में पूजा करना और व्रत रखना भक्तों के लिए बहुत फलदायी होगा.
- प्रीति योग- 22 जुलाई 2024, सुबह से लेकर शाम 05:58 तक
- आयुष्मान योग- 22 जुलाई 2024, प्रीति योग खत्म होते ही आयुष्मान योग लग जाएगा.
- सर्वार्थ सिद्धि योग- 22 जुलाई 2024, सुबह 05:57 से लेकर रात 10:21 तक
सावन सोमवार की तिथियां (Sawan Somwar 2024 Date)
सावन का पहला सोमवार | 22 जुलाई 2024 |
सावन का दूसरा सोमवार | 29 जुलाई 2024 |
सावन का तीसरा सोमवार | 05 अगस्त 2024 |
सावन का चौथा सोमवार | 12 अगस्त 2024 |
सावन का पांचवा सोमवार | 19 अगस्त 2024 |