पेरिस ओलंपिक में फूट-फूटकर रोईं भारतीय महिला पहलवान, गंभीर चोट के चलते टूटा मेडल जीतने का सपना…

नई दिल्ली :  भारतीय पहलवान निशा को अपने मुकाबले के दौरान कंधे में गंभीर चोट लगी है। भारतीय ओलंपिक संघ ने जानकारी दी कि पहलवान निशा दहिया महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में गंभीर चोट आई। इसके लिए रिडक्शन और एमआरआई की आवश्यकता थी। उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। आगे की जांच के बाद उसके उपचार की योजना बनाई जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया है। इसी के साथ निशा का ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है। दूसरा हाफ शुरू होने से पहले निशा 4-0 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा लगा जैसे उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ हट गया है। वहीं यह भी गौर करने वाली बात रही कि एक समय निशा 8-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में वो दर्द से कराहती हुई दिखीं, जिसके कारण मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार डॉक्टरों को जांच के लिए मैट पर आना पड़ा।

निशा टूटे हुए हाथ के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं थीं और दर्द में रहकर भी उन्होंने कुश्ती जारी रखी। ऐसे में उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम के लिए जीत आसान हो गई थी। निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की थी और वो आसान जीत की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन चोट ने भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में चौथे मेडल से वंचित रख दिया है।

शुरूआत में 4-0 की बनाई बढ़त

सोल गम ने निशा को 10-8 से शिकस्त दी।एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ शुरुआती कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर उत्तर कोरिया की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया।

गंभीर रूप से चोटिल हुआ हाथ

सोल गम ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत कर एक अंक हासिल किया लेकिन निशा ने उन्हें रिंग से बाहर निकल कर अपनी बढ़त 6-1 कर ली। उन्होंने दो और अंक के साथ अपनी बढ़त मजबूत की लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। अभी मुकाबले में एक मिनट बचा था और निशा दर्द से कराहने लगी थी। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रही। वह नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *