आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला जारी है। फाइनल मुकाबले के बाद आज इनामों की बारिश हो जाएगी। चैम्पियन टीम और उप-विजेता को करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जारी है। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम काफी लड़खड़ा गई है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस महामुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का लक्ष्य तीसरी बार खिताब जीतने पर है। वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम की निगाहें दूसरी बार टाइटल जीतने के लिए खेल रहे हैं।
इस फाइनल मैच के बाद आईपीएल चैम्पियन बनने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल हारने वाली टीम को भी खूब राशि मिलेगी। जबकि तीसरे नंबर वाली टीम राजस्थान रॉयल्स और चौथे पोजीशन पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी अच्छी खासी रकम मिलने वाली है। इससे अलावा अन्य अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि मिलने जा रही है।
किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि
• विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- 10 लाख रुपये
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• कैच ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- 10 लाख रुपये
• रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड- 50 लाख रुपये
आईपीएल 2024 में प्लेऑफ समेत कुल 74 मैचों का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 70 मैच लीग स्टेज के रहे, लीग मुकाबलों की समाप्ति के बाद चार टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में एंट्री नहीं हो पाई।