पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवाह सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 की मौत हो गई और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे में मरने वाले और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कंचनजंगा एक्सप्रेस असम के सिलचर से सियालदह जा रही थी।
मृतक के परिजनों और घायलों को मुआवजे का एलान
रेल हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यलाय (PMO) ने एक्स पर बताया कि दार्जिलिंग रेल हादसे में जान गंवाने परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
रेल हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही अमित शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की है।