रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। कुल 19 अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें कई जिलों के अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों के नाम शामिल है। सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अपर कलेक्टर शैलाभ साहू को अब मंत्रालय में तैनात किया गया है वहीं जांजजीर-चांपा के अपर कलेक्टर लवीना पांडेय को भी मंत्रालय बुलाया गया है। वहीं सुनील कुमार शर्मा को अब कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।
देखें लिस्ट –