छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने जीते साथ पदक

छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने जीते साथ पदक

श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आयोजित 12वीं सब-जूनियर जूनियर राष्ट्रीय पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के होनहार खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण चार रजत एवं दो कांस्य पदक प्राप्त किया श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इनडोर स्टेडियम में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 21 खिलाड़ी एवं चार कोच मैनेजर और दल प्रबंधक समेत 25 सदस्यों की टीम ने भाग लिया उक्त प्रतियोगिता में कुं.अनन्या यादव(बिलासपुर) ने स्वर्ण पदक, कुं.अल्फिशा शेख (बिलासपुर)रजत पदक, शेख अब्दुल कबीर(बिलासपुर)रजत पदक, कुं यशस्वी सिंह(बस्तर) रजत पदक, कुं एंजल साहू(बस्तर) रजत पदक, कुं आरना यदु (रायपुर) कांस्य पदक, सर्वाज्ञा गर्ग(रायपुर) कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है टीम मे दल प्रबंधक शेख समीर, परुष कोच अभिषेक देवांगन, महिला कोच लिनिमा साहू, मैनेजर कैलाश यदु, राष्ट्रीय रेफरी सुश्री ममता पांडे शामिल थे जिनके मेहनत और सूझबूझ से खिलाड़ियों ने इस बार बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है गत वर्ष 11वी नेशनल बिहार में केवल एक कास्य पदक से छत्तीसगढ़ टीम को संतुष्ट होना पड़ा था साल भर कि कड़ी परिश्रम का नतीजा है कि हमारे खिलाड़ी आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं सफलता प्राप्त करने वाली इस दल को श्री रविंद्र सिंह पूर्व सदस्य योग आयोग, श्री अमरनाथ सिंह खेल सचिव बिलासपुर रेल मंडल, आशीष गोयल अध्यक्ष पैरा जूडो संघ,श्री मनीष बाग वरिष्ठ मार्शल आर्ट मास्टर, श्रीमती सबीहा शेख वरिष्ठ खिलाड़ी, मनीष निषाद, मारकंडेय सिंह, शेख अरबाज़ अली, सूर्यकांत वर्मा, कुं.अलवेणी राव, कुं.लेखा सोनी ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ,यह जानकारी टीम के मैनेजर कैलाश यदु ने दी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *