लखनऊ : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समाज के आस्था के केंद्र गिरौदपुरी से लगी अमर गुफा में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर घटना को अंजाम दिया, जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने निर्दोषों की तत्काल रिहाई और शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
बता दें कि मायावती ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि जय स्तंभ को काट कर फेंकना अति चिंताजनक है और जब सतनामी समाज के लोगों ने इस बारे में सीबीआई जांच की मांग की तो उन्हें ही आरोपी बना दिया गया। उनकी मांग है कि निर्दोषों की तत्काल रिहाई दोषियों की पहचान कर उन्हे उनके कृत्य की सजा दी जाए।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस घटना की आड़ में शासन प्रशासन द्वारा निर्दोष सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी और मारपीट के ऊपर रोक लगाई जाए और उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाए। असली दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।