ओंकार शर्मा,गरियाबंद/छुरा : शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव वनांचल क्षेत्र के ग्राम रूवाड़ पहुंचे। जहां शाला समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को विधायक ने गुलाल व फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और पालकों को निवेदन करते हुए कहा कि हम अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें शिक्षा के महत्व को समझें। साथ ही वनांचल के इस विद्यालय में जो भी समस्याएं हैं उन्हें बहुत जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया।
वहीं ग्राम रुवाड़ में नवनिर्मित शासकीय उचित मूल्य दुकान भवन का रिबन काट कर उद्घाटन भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
एवं ग्राम पिपरछेड़ीकला में यादव समाज सर्कल चिंगरमाल सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस सामुदायिक भवन की माँग विगत लंबे समय से की जा रही थी। अब निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन से सामाजिक गतिविधियों में तेज़ी आयेगी।
इस पर समाज प्रमुखों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात वे ग्राम पलेमा पहुंचे जहां महेश राम के यहां नीजी कार्यक्रम में शामिल हुए।