उज्जैन : फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है और देश को निकिता पोरवाल के रूप में उनकी मिस इंडिया 2024 भी मिल गई हैं। उज्जैन की निकिता पोरवाल ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल : एक पेट्रो- केमिकल व्यवसायी अशोक पोरवाल की बेटी हैं। मम्मी-पापा की लाडली और मिस इंडिया बन चुकी निकिता पोरवाल ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ली है। ग्रेजुएशन डिग्री में भी ड्रामा उनकी स्पेशालिटी रही। वैसे निकिता के शौक की बात करें तो उन्हें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग और फिल्मे देखने का शौक है। इतनी सी उम्र में ही वो एक टीवी शो की होस्ट बन गई थीं। मजे की बात है कि निकिता एक कमाल की लेखिका भी हैं। उन्होंने कई सारी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए ड्रामा लिखा है, जिसमें 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी शामिल है।