रायपुर: नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई सांसद भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले सांंसदों को कॉल किया जा रहा है। अब तक 40 से अधिक सांसदों को कॉल किया जा चुका है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के किसी भी सांसद को अब तक फोन नहीं आया है, जबकि यहां से 11 में 10 सीट भाजपा के खाते में गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के किसी सांसद को अभी तक पार्टी हाईकमान की ओर से कॉल नहीं किया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ के एक दो नहीं 4 सांसदों का नाम की मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है। इनमें बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, विजय बघेल और महेश कश्यप का नाम शामिल है।
वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के तीन सांसदों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले सांसदों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सावित्री ठाकुर का नाम है। सावित्री ठाकुर उसी लोकसभा सीट से जीतकर सदन पहुंचीं हैं जहां इन दिनों भोजशाला का सर्वे चल रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं धार लोकसभा सीट की।