ओंकार शर्मा, गरियाबंद/छुरा : गरियाबंद जिले अंतर्गत विकासखंड छुरा क्षेत्र के ग्राम सेहरापानी की चेन्नई में लापता आदिवासी महिला घसनीन बाई की खोजबीन हेतु छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव ने पुलिस महानिदेशक रायपुर को पत्र जारी करते हुए लिखा कि विशेष रूप से रुचि लेते हुए लापता आदिवासी महिला घसनीन बाई की बरामदगी की दिशा में उचित प्रयास करने की बात कही गई।
बता दें कि जब मीडिया में यह खबर प्रकाशित हुई तो उन्हीं को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक ध्रुव उक्त महिला के गांव ग्राम सेहरापानी पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए मामले की विस्तृत जानकारी ली गई । वहीं परिजनों को उचित जांच का भरोसा भी दिया गया था।
इसी क्रम में समाज सेवकों के द्वारा चेन्नई से लौटकर विधायक से मुलाकात की गई जिस पर उन्होंने चेन्नई की वस्तु स्थिति की जानकारी समाज सेवकों के द्वारा ली गई। जिस संबंध में समाजसेवियों ने बताया कि चेन्नई की पुलिस के द्वारा भी इसमें रिपोर्ट दर्ज की है एवं कुछ सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों के द्वारा ढूंढने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिस पर विधायक ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस महानिदेशक रायपुर को पत्र भेज कर विशेष रूप से लापता महिला घसनीन बाई के बारे में ढूंढने का प्रयास करने हेतु पत्र भेजा गया है जिस पर समाजसेवी एवं परिजनों के द्वारा इसके लिए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जनक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।