प्रणव शर्मा ने पुरुषोत्तम तिवारी को प्रचंड बहुमत से हराया

पाटन की सबसे हॉट सीट जनपद क्षेत्र क्रमांक 3 जिसमें सात गांव राखी, रवेली, करसा, घुघुवा, करगा, गभरा, अमेरी आते हैं, इस सीट के लिए दोनों प्रतिद्वंदियों के बीच महा मुकाबला था। इस क्षेत्र में लगभग 6500 वोटर्स हैं जिसमें युवा भाजपा प्रत्याशी प्रणव शर्मा के लिए एक तरफा रुझान था, जिसके चलते उन्होंने हर गांव जीता और शीर्ष में रहे। पूरे पाटन के 25 जनपदों में यह सबसे हॉट सीट बनी हुई थी और इसके लिए क्षेत्र में काफी तनाव की स्थिति भी निर्मित थी, परंतु इतने विपरीत परिस्थिति में भी प्रणव शर्मा की लहर ने इतिहास रच दिया, उन्होंने कुल 50% से भी अधिक मत प्राप्त किया। इस क्षेत्र की जनता एक युवा जो शिक्षित, दमदार नेता हो उसे प्रणव शर्मा के रूप में तलाश रही थी और उन्होंने उसे पर विजय मोहर लगाकर के अपना आशीर्वाद दिया। प्रणव शर्मा ने जनता का और अपने कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट किया और जीत का श्रेय उनको दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *