प्रणव शर्मा का जन्म दिवस युवा मित्रमंडली द्वारा हर्षोल्लास के साथ 25 जनवरी को मनाया जाएगा, रक्तदान भी

पाटन। पाटन क्षेत्र के घुघुवा निवासी युवा समाजसेवी इंजीनियर प्रणव शर्मा का 34वाँ जन्मदिवस शनिवार दिनांक 25 जनवरी को है, शिक्षाविद युवा समाजसेवी इंजीनियर प्रणव शर्मा जी के सभी जानने वाले एवं युवा मित्रमंडली के लोगों द्वारा जन्मदिवस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, पाटन क्षेत्र के लगभग सभी गांव के युवाओं की टोली द्वारा अपने युवा नेता आदरणीय प्रणव शर्मा जी के जन्मदिवस को आचार संहिता को ध्यान रखते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है।
जन्म दिवस को विशेष बनाने के लिए अपने अपने स्तर पर सभी तैयारी कर रहे हैं, जन्मदिवस के दिन शर्मा जी क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर ईश्वर का प्रकार आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रणव शर्मा जी को जन्मदिवस की बधाई प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से प्रशांत शर्मा, बृजेश तिवारी, अनीष शर्मा, विद्यासागर निषाद, विमल किशोर साहू, प्रशांत निषाद, दुर्वासा साहू, रवि साहू, विकेश टंडन, विकास, रोशन वर्मा एवं अन्य सभी मित्र मंडली के सदस्यगण प्रमुख है।
प्रणव शर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करने के इच्छुक मो. नंबर 7987501538 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *