रायपुर सेन्ट्रल जेल का बंदी दिलचस्प तरीके से फरार.. अस्पताल में वॉशरूम के बाहर इंतज़ार करते रह गए प्रहरी और इधर..

रायपुर: जेल प्रहरियों की लापरवाही और अनदेखी का एक बार फिर एक विचाराधीन बंदी ने फायदा उठाया है। कैदी प्रहरियों के आंखो में धूल झोंककर फरार हो गया है। मामला जिला अस्पताल का है जहां विचाराधीन बंदी को इलाज के लिए लाया गया था। फरार बंदी का नाम दिलीप चौहान है। उसपर पैसे के हेरफेर के संबंध में मामला दर्ज हुआ था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी बंदी दिलीप चौहान एक दवाई कंपनी में कैशियर था। इस दौरान उसने लाखों रुपये का हेरफेर करते हुए पैसे का गबन कर लिया था। इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की गई थी। उसपर भादवि की धारा 409 के तहत अपराध कायम किया गया था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी बंदी दिलीप चौहान एक दवाई कंपनी में कैशियर था। इस दौरान उसने लाखों रुपये का हेरफेर करते हुए पैसे का गबन कर लिया था। इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की गई थी। उसपर भादवि की धारा 409 के तहत अपराध कायम किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *