शेयर बाजार को राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अब संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब सरकार बनने का कवायद शुरू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में दिग्गज नेताओं का आना जाना शुरू हो गया है। हालांकि एनडीए गठबंधन के दलों और भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं दूसरी ओर आज कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है। इस दौरान उन्होंने सरकार पर भ्रम फैलाने का अरोप लगाया।

PC उन्होंने मतगणना से पहले शेयर मार्केट में आए जबर्दस्त उछाल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की थी। गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने भी टिप्पणी की थी। इसके बाद शेयर बाजार क्रैश हुआ और निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ रुपए डूब गए। इसकी क्रोनोलॉजी समझ‍िए। पहली बार हमने नोट किया की चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने, गृहमंत्री ने और फाइनेंस मिनिस्टर ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी दी। प्रधानमंत्री ने कहा, स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने वाला है, गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने भी यही कहा है। इससे बाजार में उछाल आया। बाद में यह डूब गया। यह एक घपला है। इसकी संयुक्‍त संसदीय समि‍त‍ि (JPC) से जांच होनी चाह‍िए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह लोगों से कहा था कि बाजार तेजी से आगे जाएगा, लोगों को शेयर खरीदना चाहिए। इसकी वजह से लोगों शेयर बाजार में भारी भरकम पैसा लगाया और मार्केट क्रैश हो गया, जिससे निवेशकों के पैसे डूब गए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के अंतरिक सर्वे में 220 सीटें आ रही थी, एजेंसियों ने भी 200 से 220 सीटें बताई थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उनके लिए काम कर रहे एक्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है। 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रु डूबे हैं। हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *