बीजापुर : छत्तीसगढ़ में लाल आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लगातार पुलिस बल को बड़ी सफलता हासिल हो रही है। बता दें कि बीजापुर जिले में पुलिस ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों को अलग अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। IED लगाने और ब्लास्ट करने की घटनाओ में ये नक्सली शामिल थे। बता दें कि इस मामले में CRPF और जिला पुलिस ने कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली बंद के आह्वान पर बैनर एवं पाम्पलेट के साथ बीजापुर थाना ईलाके के गोरना-पड़ियापारा से 11 माओवादियों को पकड़ा गया। वहीं उसूर थाना ईलाके के भुसापुर जंगलों से 05 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया जो IED बम लगाना और विस्फोटक करने जैसे घटनाओं में शामिल थे।
थाना बीजापुर एवं उसूर से 16 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली एवं डीआरजी के जवानों ने शासन विरोधी नारे, बंद के आह्वान के बैनर एवं पाम्पलेट के साथ गोरना-पड़ियापारा से 11 माओवादियों को पकड़ा गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसूर थाना क्षेत्र से DRG, कोबरा 205 एवं केरिपु 196 की कार्यवाही में भुसापुर से 5 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी IED प्लांट करने, रोड काटने, शासन विरोधी, जन विरोधी, बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे।