सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान गेट थाना परिसर सक्ति के सदस्यों द्वारा कार्टून का भेष बना कर कई स्कूलो में घूम बच्चो को चाकलेट और पेन बाट कर स्कूल जाने के लिए किया प्रोत्साहित

सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान गेट थाना परिसर सक्ति के सदस्यों द्वारा कार्टून का भेष बना कर कई स्कूलो में घूम बच्चो को चाकलेट और पेन बाट कर स्कूल जाने के लिए किया प्रोत्साहित

Siddha Hanuman Temple, Hanuman Gate Police Station Complex,

सक्ति :- आज शाला प्रवेश पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान गेट थाना परिसर सक्ति के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव जी एवं मंदिर के सदस्य कोडके मौर्य, अमित तम्बोली, सोनू देवांगन, महेन्द्र गबेल, घनश्याम साहू, पप्पू खर्रा और आदरणीय कथा वाचक मिथलेश्वर नंद दुबे जी भी इस पूरे कार्यक्रम में अपना सहयोग किये एवं और सहयोगी के द्वारा कार्टून का भेष बना कर कई स्कूलो में घूमे बच्चो को चाकलेट और पेन बाट कर आओ हम सब स्कूल चले के नारा लगाते हुये सभी बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आने की बात कही
शासकीय प्राथमिक शाला रगजा, रगजा बस्ती स्कूल, शासकीय नवीन प्रथमिक शाला अ. जा. मो. मसनिया कला, अनुसूचित जन जाती बालक आश्रम मसनिया खुर्द, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी महाविद्यालय कसेर पारा सक्ति में साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रचार किये शिक्षक,शिक्षिकाओं,प्रिंसिपल से मुलाकात कर नये सत्र के स्कूल के लिये शुभकामनाएं बधाई दिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *