सक्ती में सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बर्तनों में भरने लगे लोग

सक्ती :  सक्ती जिले में डभरा थाना क्षेत्र के घोघरी में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिसमें ड्राइव्हर को मामूली चोंटे आई है। साथ ही हेल्पर को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। टैंकर के पलटने से डीजल सड़क में बहने लगा। वहीं डीजल बहता देख ग्रामीण बाल्टी, डब्बा, बोतल सहित अन्य सामग्री लेकर डीजल भरने लगे।

वहीं इस घटना की सूचना पर 112 की टीम पहुंची और कुछ देर बाद आवागमन शुरू कराया गया। बताया जा रहा है कि यहां पर अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर के पलटने से गांव वालों में, डीजल ले जाने की होड़ मच गई और ग्रामीण गाड़ी से बर्तनों से डीजल भरने लग गए। सूचना मिलते ही मौके में 112 की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि वाहन रायपुर से डीजल लेकर रायगढ़ तरफ कोई कम्पनी जा रहा था। इसी बीच घटना हुई फिलहाल डभरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कर दिया है।

वहीं इस घटना में हादसा होने से भी बाल—बाल बच गया है। बता दें कि डीजल एक ज्वलनशील ईंधन है यदि पलटने से वाहन में आग लग जाती तो ड्राइवर और क्लीनर हादसे का शिकार तो बन सकते ही थे। वहीं ग्रामीण जो कि इसे भर भर ले जा रहे थे कहीं आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि कई घटनाओं में इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। गनीमत रही कि यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। गाड़ी पलटने पर भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल सब ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *