दंतेवाड़ा : लौह नगरी बचेली में छत्तीसगढ़ प्रदेश की समाजसेवी संस्था ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में बचेली के समाजसेवी फ़िरोज़ नवाब के प्रयास से 18 सितंबर को अम्बेडकर भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया | विदित हो की फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मो सिराज साहब की दिली ख्वाहिश थी की इस तरह का शिक्षको का सम्मान पूरे प्रदेश स्तर पे होना चाहिए और उसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर में इसका आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद और बस्तर संभाग अध्यक्ष साकिब खान के निगेहबानी में बचेली के समाजसेवी फिरोज नवाब को दायित्व दिया गया और उन्होंने इस दायित्व को पूर्ण रूप से निभाया और 20 वर्ष से ज्यादा वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले और नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अपनी लंबी सेवाये देने वाले शिक्षकों को ऑल मुस्लिम वेलफेयर संस्था ने शॉल पहनाकर ,प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह और लैदर ऑफिस बैग देकर सम्मानित किय,|
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बचेली नगर पालिका अध्यक्ष पूजा साव ,मुस्लिम वेलफेयर के उपाध्यक्ष हाजी वसीम , चेंबर ऑफ कॉमर्स और बचेली के प्रतिष्ठित व्यापारी सतीश प्रेमचन्दानी , समाजसेवी प्रेम लाल कलिहारी , किरंदुल के प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर जमील बीटीओए अध्यक्ष तरुण सोनी आमंत्रित थे पत्रकार और समाजसेवी किरण भदौरिया ,सहपाठी अरुणा टंडन ने शिरकत की |