अंबिकापुर: लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद अब भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बना रही है। कल नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं ने जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। लेकिन छत्तीसगढ़ का एक ऐसा शख्स भी भाजपा की जीत की दुआएं कर रहा था जिसका पार्टी से कोई लेना देना है। युवक ने देश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए ऐसा काम किया है कि अब पूरे इलाके में उसकी चर्चा हो रही है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले के डीपाडीह गांव में रहने वाले दुर्गेश पांडेय की जिन्होंने भाजपा की जीत के लिए अपने बाएं हाथ की उंगली काटकर देवी को चढ़ा दी। फिलहाल हाथ की उंगली काटने के बाद दुर्गेश को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों की मानें तो दुर्गेश की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
दुर्गेश ने बताया कि 4 जून को रिजल्ट आने वाला था, लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ताओं और मीडिया में चल रहे खबरों को देखकर दुर्गेश को ऐसा लगा कि कहीं भाजपा जीत से वंचित न रह जाए। ऐसे में दुर्गेश ने भाजपा की जीत के लिए 3 जून को ही अपनी उंगली धारदार हथियार से काटकर माता के माता के मंदिर अर्पण कर दी।