पांडुका रेंज में एक बार फिर दंतैल हाथी का आतंक, 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी 

गरियाबंद :- जिले के पांडुका रेंज में एक बार फिर दंतैल हाथी का आतंक देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक, दो महिलाएं जंगली मशरूम तोड़ने जंगल गए थे. इस दौरान दंतैल हाथी ने एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक महिला घायल है.इस घटना में पोंड निवासी बरमत बाई कमार की मौत हुई है. वहीं मंगली बाई हमले से बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद विभाग ने पोंड, कूकदा, नागझर सहित 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी कर किया. बता दें कि दंतैल हाथी चंदा दल से बिछड़ कर बीते एक माह से पंडुका व फिंगेश्वर रेंज इलाके में लगातार घूम रहा है. महिलाओं पर हमला के बाद हाथी उसी स्थल के आसपास मौजूद है, जिसके कारण मृतिका का शव लाने में वन अमला को संघर्ष करना पड़ रहा है. लगातार हो रही घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल भी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *