नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरनेकी घटना सामने थी। इस घटना की जद में आकर तीन कोचिंग स्टूडेंट्स की जान चली गई थी। इस पूरे प्रकरण ने देशभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। सरकारों ने गंभीरता दिखाते हुए कई बड़ी कार्रवाइयां भी की थी। जिस इंस्टीट्यूट में यह घटना सामने आई थी वहां के संचालको को भी हिरासत में ले लिया गया था। वही एमसीडी ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में संचालित 20 कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा मानकों में लापरवाही के आरोप में सील भी कर दिया था। इनमें मशहूर कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस का नाम भी शामिल था। हालांकि कोचिंग सेंटर के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने इसके बाद सरकार को स्टूडेंट की सुरक्षा का भरोसा भी दिया था।
वही अब उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों ही स्टूडेंट्स के परिवारों के मदद का ऐलान किया हैं। दृष्टि आईएएस की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा है, ‘पिछले कुछ दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई दो दुर्घटनाओं में चार होनहार विद्यार्थियों का असमय निधन हुआ। एक विद्यार्थी नीलेश राय का निधन जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुआ जबकि तीन विद्यार्थी श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुए आकस्मिक जल भराव के शिकार हुए। यह समय निश्चित तौर पर चारों बच्चों के परिवारों के लिये अत्यंत कठिन है। इस अपार दुख में हम उनके साथ खड़े हैं।
हम जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि IAS ने चारों शोक संतप्त परिवारों को ₹10 लाख (प्रत्येक) की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
यदि इस शोक के समय में या इसके बाद, हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारों की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे। इसके अतिरिक्त, Rau’s IAS के सभी वर्तमान विद्यार्थियों की मदद करने के लिये भी हम तत्पर रहेंगे। हम सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए उन्हें निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएँ उपलब्ध कराएंगे। जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ लेना चाहें, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। हार्दिक संवेदना के साथ, विकास दिव्यकीर्ति
होगी CBI जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पूरे मामले में दखल दिया हैं। उन्होंने इस घटना की जाँच के लिए सीबीआई को अधिकृत किया है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। दिल्ली नगर निगम कमिश्नर ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया कि इलाके में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर निवासियों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते बरसाती पानी की निकासी में दिक्कत होती है।
नगर निगम कमिश्नर ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि इलाके में अवैध निर्माण और अनधिकृत अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाएगा और एमसीडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम को बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा है।