मुंबई : यूट्यूबर अरमान मलिक किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अरमान आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अरमान के साथ उनकी दोनों पत्नियों की भी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और दोनों एक साथ बहनों की तरह रहती है। वहीं अरमान मलिक एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं और इस बार उनके चर्चा में आने की वजह है उनकी तीसरी शादी। जी हां आपने बिल्कुल सहीं सुना है।
इस बार अरमान अपनी तीसरी शादी करने को लेकर पॉपुलर हो रहे हैं। दरअसल, अरमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहली पत्नी से दोबारा शादी करते नजर आ रहे हैं। अरमान, पायल मलिक की मांग भरते और उन्हें मंगलसूत्र पहनाते दिख रहे हैं। वहीं, पीछे खड़ी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक दोनों पर फूल बरसाती दिख रही हैं। इसी के साथ बेटा चिरायू मलिक भा अपने पेरेंट्स की शादी में खुश नजर आ रहा है। पापा-मम्मी का मुंह मीठा करवाता है और उनपर फूल बरसाता है। फैन्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. उनका कहना है कि ये अरमान मलिक कितनी बार शादी करेंगे। पहले पायल से की, फिर कृतिका से की।अब फिर पायल से कर ली।
बता दें कि पायल से 3 बच्चे और कृतिका से अरमान के एक बच्चा है। चार बच्चों और दोनों बीवीयों के साथ अरमान रहते हैं। दोनों ही पत्नियों में काफी प्यार भी है।सोशल मीडिया पर पायल और कृतिका अक्सर ही वीडियोज शेयर करती हैं, जिनमें दोनों खुशी-खुशी रहती नजर आती हैं। कोई इन्हें कह नहीं सकता कि इनके बीच कभी खटपट होती है।